Friday, November 7, 2008

कार्टून : रंगभेद, अमेरिका, ओबामा और मीडिया

बामुलाहिजा
Cartoon by Kirtish Bhatt

8 comments:

Gyan Dutt Pandey said...

ये सज्जन भारत आये तो किस रंग के झण्डे दिखाये जायेंगे?

संजय बेंगाणी said...

हमारे यहाँ जाति भेद होता है बाबा.

Anand Nirmal Jain said...

पूरी मीडिया ने उस आदमी के गुणों से ज़्यादा उसके रंग को उछाला है, कीर्तिश जी कल आपका कार्टून भी भिया के रंग पर ही था. खैर आपने चुटकी अच्छी ली है अपने मीडिया वाले मौसेरे भाइयो की.

Udan Tashtari said...

रंग भेद?? ये क्या होता है??

बहुत सटीक!!

Kirtish Bhatt said...

@ Anand Nirmal Jain said : "पूरी मीडिया ने उस आदमी के गुणों से ज़्यादा उसके रंग को उछाला है, कीर्तिश जी कल आपका कार्टून भी भिया के रंग पर ही था. खैर आपने चुटकी अच्छी ली है अपने मीडिया वाले मौसेरे भाइयो की."

आप इसे मेरी स्वीकारोक्ति मान लीजिये आनंद जी

दिनेशराय द्विवेदी said...

नस्लभेद मिटा नहीं सिर्फ पराजित हुआ है। जाति, रंग, धर्म, लिंगादि बहुत से भेद हैं जिन्हें पराजित और फिर समाप्त होना शेष है।

डॉ .अनुराग said...

ज्ञान जी का प्रश्न भी वाजिब है

अविनाश वाचस्पति said...

काला हूं तो क्‍या हुआ

सब मेरे
मेरे

मेरे
मेरे चाहने वाले हैं