Thursday, November 15, 2007

बामुलाहिजा (कार्टून)

बामुलाहिजा - आज का कार्टून
पढ़ने वालों कि जानकारी के लिए बता दूं कि हमारे मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में
दूध के भाव तय करने को लेकर विवाद चल रहा है
बात कोर्ट , हाई कोर्ट होते हुए अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गयी है।


6 comments:

रवि रतलामी said...

और, दूध में कितना पानी मिलाना है ... क्या ये भी कोर्ट तय करेगा?

परमजीत सिहँ बाली said...

bahut baDhiyaa!!!

Sanjeet Tripathi said...

सटीक!!

ALOK PURANIK said...

ये सजा धांसू है जी। कल सुप्रीम कोर्ट यह भी तय कर सकता है कि दूध निकालना कहां से है। अगर लालूजी को चारा कांड में अंदर जाना पड़े, तो सप्रीम कोर्ट कह सकता है कि आजीवन दूध निकालो, चारा खाया है, तो उसका एंड रिजल्ट निकालो।

Gyan Dutt Pandey said...

सच है - कोर्ट की दखलन्दाजी बढ़ेगी अगर लोग झगड़ते रहे तो! क्या अच्छा हो जब घरों में ताले न हों और समाज में कोर्ट की जरूरत न हो!

राजीव तनेजा said...

बहुत खूब...मज़ा आ गया...