Monday, December 24, 2018

मोदी जी का दिल बड़ा है


मोदीजी ने हार का जनादेश विनम्रता से स्वीकार किया है. अच्छा हुआ. वरना लोगों को डर था कि हार के बाद गुस्से में वो पेट्रोल के दाम 20-25 रुपये बढ़ा ना दें. वैसे ये बड़ी बात है कि जहां लोग दस का सिक्का और दो हज़ार का नोट नहीं स्वीकार रहे, वहां मोदीजी ने तीन राज्यों की हार स्वीकार कर ली. मोदीजी कुछ भी स्वीकार कर लेते हैं, दो-चार दिन पहले उर्जित पटेल 'निजी' कारणों से इस्तीफा दे गए और मोदीजी ने स्वीकार कर लिया. प्रियंका चोपड़ा ने शादी का इंविटेशन भेजा, उन्होंने स्वीकार कर लिया. किसी ने नोटबंदी का आइडिया दे दिया, स्वीकार कर लिया. वो ऐसे-ऐसे देशों के आमंत्रण स्वीकार रहे हैं जहां 70 साल में कोई भारतीय पीएम नहीं गया. यहां तक कि सोशल मीडिया पर गाली-गलौज करने वाले 'अंधभक्तों' की फ्रेंड रिक्वेस्ट भी स्वीकार कर ले रहे हैं. इसी से उत्साहित होकर कुछ पत्रकारों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का न्योता भेज दिया है, अब बस स्वीकार होने का इंतज़ार है.

HORN OK PLEASE

No comments: