Friday, February 15, 2008

कार्टून - कार ? रहने दीजिये.............

बामुलाहिजा

Cartoon by Kirtish Bhatt

10 comments:

mamta said...

लड़की वालों को कुछ तो राहत मिली।

दिनेशराय द्विवेदी said...

भैया, अभी दिल्ली दूर है।

संजय बेंगाणी said...

क्या रहने दिजीये? पेट्रोल भी माँगो.

Gyan Dutt Pandey said...

भाई, किरोसीन इतना मंहगा हो जाये कि कोई किसी को जलाने की न सोचे। (सॉरी, यह कुछ सीरियस सा कमेण्ट हो गया।)

सागर नाहर said...

सब इस तरह कार का मोह छोड़ने लगे तो लगता है साइकिलों के दाम भी बढ़ेंगे :)

Udan Tashtari said...

संजय भाई का सुझाव चोखा है-या पेट्रोल ही मांग लो, बाली तो नैनो आ ही रही है. :)

Tarun said...

कार रहने दीजिये लेकिन अगले ५ सालों की गैस देने के लिए कह रहे हैं ..

ALOK PURANIK said...

वईसे भी प्यारे कार का हाल भौत खराब हो लिया है।
कल कई मित्रों ने घेर कर कहा पुरानी मारुति बेच दो, हम सब कुछ पैसे मिला देंगे, सब जोड़ गांठकर कोई अच्छी सी मोटरसाइकिल ले लो ना।

ghughutibasuti said...

बढ़िया है ।
घुघूती बासूती

Anita kumar said...

kaar koi na chodhne ka , petrol bhi maang lenge