Saturday, May 31, 2008

कार्टून : मनमोहनजी का रिजल्ट

बामुलाहिजा Cartoon by Kirtish Bhatt

7 comments:

ALOK PURANIK said...

जमाये रहियेजी.

कुश said...

bahut achhe..

Gyan Dutt Pandey said...

नम्बरों के चक्कर में दोनो फेल हों और दोनो को उसी कक्षा में रिपीट करना पड़े तो मनमोहम सिंह जी तो महाप्रसन्न हो जायेंगे। पुन: प्रधानमन्त्री!

राजीव रंजन प्रसाद said...

कीर्तिश जी,

करारा व्यंग्य है, मनमोहन जी का प्री-एक्जाम रिजल्ट आपने दिखा दिया :) परीक्षा तो अब होनी ही है।

***राजीव रंजन प्रसाद

Udan Tashtari said...

हा हा!! मनमोहन सिंग के तो रेवेल्यूशन में अभी और ज्यादा बढ़ेंगे.

बालकिशन said...

हा! हा! हा!
क्या लपेटे हैं जी.

Influential Deepu said...

very well !! indeed ... atyant prashansaneeya !! :)