तिहाड़ के अन्दर का क़ानून क्या है जानत हो भइया. जो जितना बड़ा अपराध करके वहाँ जाता है वह उतना अधिक सम्मान पाता है. उनकी लगभग हर कही बात को तवज्जो मिलती है... ३०२ के मुजरिमों को साधारण मुजरिमों से अधिक बढ़िया खाना मिलता है. दूध और चावल तुलकर अलग से मिलता है. उनकी खुराक वहाँ अधिक हो जाती है. भरपेट खाते हैं. जो नवोदित अपराधी वहाँ पहुँच जाता है और भेदभाव के खिलाफ आवाज़ उठाता है उसे पूरे दिन नंगा करके दण्डित किया जाता है. . . . कलमाडी को अब भी उम्मीद है कि वह छूट जायेगा. यदि उसे ऎसी उम्मीद नहीं होती तो वह अब तक सभी चोरों के नाम बता चुका होता और अपने गिरोह की अलीबीबी का भी.
5 comments:
कॉमनवेल्थ में फिर भी कॉमन सा लगेगा। उनके कपड़ों पर सिर्फ वेल्थ का लोगो लगाया जाये! :)
तिहाड़ के अन्दर का क़ानून क्या है जानत हो भइया.
जो जितना बड़ा अपराध करके वहाँ जाता है वह उतना अधिक सम्मान पाता है.
उनकी लगभग हर कही बात को तवज्जो मिलती है...
३०२ के मुजरिमों को साधारण मुजरिमों से अधिक बढ़िया खाना मिलता है.
दूध और चावल तुलकर अलग से मिलता है. उनकी खुराक वहाँ अधिक हो जाती है. भरपेट खाते हैं.
जो नवोदित अपराधी वहाँ पहुँच जाता है और भेदभाव के खिलाफ आवाज़ उठाता है उसे पूरे दिन नंगा करके दण्डित किया जाता है.
.
.
.
कलमाडी को अब भी उम्मीद है कि वह छूट जायेगा. यदि उसे ऎसी उम्मीद नहीं होती तो वह अब तक सभी चोरों के नाम बता चुका होता और अपने गिरोह की अलीबीबी का भी.
VIPs always want their VIP status exhibited :-)
...लगाने का स्थान.
पीछे, कमर के नीचे...
सच है, जिससे जिसको ख्याति मिली हो।
Post a Comment