विकीलीक्स का संस्थापक जब कल मीडिया के सामने बोलता दिखा तो मैंने सोचा कि यह मायावती से 'जेट विमान' की ख्वाइश क्यों कर रहा है?.. और ब्रिटिश सेंडल ले जाने की बात क्यों कर रहा है?... अब जाकर आपके कार्टून और रविकर जी की घनाक्षरी से समझ आया कि 'माया' मेमसाहिबा के लिये सैंडल जेट विमान से ब्रिटेन से मंगवाई जाती थीं.... अच्छा तो पत्रकार भी गंभीर व्यंजना का सटीक प्रयोग करने लगे हैं.
5 comments:
विकीलीक्स पगलाया है
(घनाक्षरी)
ब्यूटी पार्लर जाय के, जन्मदिन मनाय के
अरबों गिफ्ट पाय के, मन हरसाया है |
सर्वजन कहाय के, गाँव-गाँव लडाय के
बहुजन डराय के, राज-काज पाया है |
रसोइयाँ पटाय के, जूती जेट से लाय के,
मूरत लगवाय के, पार्क बनवाया है |
विकीलीक्स बताय के, मिसिर का उकसाय के,
पी एम् बरगलाय के, पूरा पगलाया है ||
चलिये अच्छा है, सब ठीक है।
विकीलीक्स का संस्थापक जब कल मीडिया के सामने बोलता दिखा तो मैंने सोचा कि यह मायावती से 'जेट विमान' की ख्वाइश क्यों कर रहा है?.. और ब्रिटिश सेंडल ले जाने की बात क्यों कर रहा है?... अब जाकर आपके कार्टून और रविकर जी की घनाक्षरी से समझ आया कि 'माया' मेमसाहिबा के लिये सैंडल जेट विमान से ब्रिटेन से मंगवाई जाती थीं.... अच्छा तो पत्रकार भी गंभीर व्यंजना का सटीक प्रयोग करने लगे हैं.
ओह शुक्र है।
हाश !
Post a Comment