Wednesday, February 13, 2008

कार्टून - रिलायंस पॉवर : बिना बिजली के झटके

बामुलाहिजा Cartoon by Kirtish Bhatt

11 comments:

Gyan Dutt Pandey said...

कम्पनी नाम बदल रही है - रिलायंस पॉवर से रिलायंस पॉवरशॉक!

Jitendra Chaudhary said...

बहुत शानदार। मजा आ गया।

भाई हम लोगों के ज्ञान मे भी कुछ वृद्दि करो, बताओ कि कैसे बनाते हो कार्टून?

राजीव जैन said...

हम भी शिकार है रिलायंस के इस पावर शॉक के

काकेश said...

खतरनाक शौक लगा जी लोगों जो इस शॉक को झेलने लगे.

राजीव तनेजा said...

अपने पिताजी ने तो और खरीद मारे हैँ....

देखें शॉक लगता है या फिर.......


बढिया कार्टून ....

नीलिमा सुखीजा अरोड़ा said...

मजेदार कार्टून

Udan Tashtari said...

बेहतरीन!!!! :)उम्दा कार्टून!

Tarun said...

कीर्तिश, आपके कार्टून के लिये सिर्फ एक बात कहूँगा - देखन मे छोट लगे घाव कर गंभीर। अब आप कहेंगे कार्टून तो सभी छोटे होते हैं, बात सही है लेकिन यहाँ घाव पर ज्यादा जोर दिया जाय।

ओंधे मुहँ गिरा

समय चक्र said...

बहुत बढ़िया खूब रही

ALOK PURANIK said...

भौत सही।
रिलायंस तो अब औन
पर पावर गौन

अमिताभ मीत said...

Keep it up Boss.