Wednesday, June 4, 2008

कार्टून : है कोई जो मुझे पेट्रोल के लिए लोन दे...

बामुलाहिजा
Cartoon by Kirtish Bhatt

10 comments:

कुश said...

दिल की बात लिख दी..

Shiv said...

शानदार !

वैसे आज ही एक बैंक ने घोषणा की है कि वो पेट्रोल के लिए लोन देगा. मोर्टगेज में गाड़ी रखना पड़ेगा......:-)

Gyan Dutt Pandey said...

क्या जबरदस्त बिजनेस अपॉर्चुनिटी है! गावों की सारी महजनी इसी फण्डे पर चल रही है। आज बीज के लिये लोन और कल खेत रेहन में गायब!

संजय बेंगाणी said...

हा हा हा सही है.

Anand Nirmal Jain said...

पहले गाड़ी दो ... फ़िर पेट्रोल .... फ़िर पेट्रोल रखने के लिए लॉकर भी... ही ही ही

राजीव रंजन प्रसाद said...

बडी सच्चाई है। पैट्रोल पर आम उपभोक्ता की कमर तो टूट ही गयी।

***राजीव रंजन प्रसाद

Arun Arora said...

ham to gadI me jotane ke liye bail kharide hai ji :)

Udan Tashtari said...

जल्द जमाना देखेगा:

५ लीटर पैट्रोल के साथ एक टाटा नैनो मुफ्त. :)

अविनाश वाचस्पति said...

एक गंभीर और उपयोगी सलाह

यदि लोन लेना ही है तो
भारत सरकार से स्‍वीकृत
सीएनजी गैस किट लगवायें
उसके लिए लोन ले आयें.

फिर सस्‍ते से सस्‍ते में
गाड़ी चलायें
एक किलोमीटर एक रुपये
या उससे भी कम में चलायें.

बैल का चारा भी
महंगा मिलेगा इस से
अरुण भाई.

लॉकर का किराया
जितना दोगे
उतने में तो कार
खूब चला लोगे
आनंद निर्मल जैन जी
भरटैंक आनंद पाओगे.

उड़न तश्‍तरी ही सही है
न पेट्रोल न गैस
न डीजल न कुछ और
बस हवा से ही
उड़ रही है
हवा में ही उड़ रही है.

बालकिशन said...

हा हा हा
वाह भाई वाह.
बहुत खूब.
जैसा जोरदार कार्टून बना है उतने ही जोरदार कमेन्ट भी हैं.
मज़ा आगया.