Thursday, May 21, 2009

कार्टून : कैसे दिया जाता है बाहर से समर्थन .... लालूजी से सीखिए

बामुलाहिजा
cartoon by Kirtish Bhatt

7 comments:

दिनेशराय द्विवेदी said...

बहुत सुंदर!

विवेक रस्तोगी said...

मीडिया वाले भी उसी के पीछे पड़े हैं जो मुंह दिखाने की इच्छा नहीं रखते, पर लालू भी क्या करें मीडिया फ़्रेंडली जो ठहरे ।

Anand Nirmal Jain said...

क्रिकेट में १२ वे खिलाडी के जिम्मे पानी-चाय पिलाने की ड्यूटी होती है.
:)... ... कुछ समझ रहे है आप लालू जी ?

नपुंसक भारतीय said...

क्या बात है..
यह हैं ना धर्म निरपेक्ष...
या कहें शर्म निरपेक्ष!!!!

अनूप शुक्ल said...

सुन्द्र्र!

अनिल कान्त said...

ha ha ha ha

सागर नाहर said...

मजेदार, हंसी आ गई।