कुछ कार्टून गुलाम नबी आज़ाद के बयान पर : पिछले दिनों केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आज़ाद का एक बयान चर्चा का विषय रहा. आजाद ने कहा था कि गावों में बिजली और घर-घर टीवी होने से जनसँख्या नियंत्रण में मदद मिलेगी. वैसे बात मजाकिया लगती है लेकिन वाकई सेक्सोलोजिस्ट और और कई अध्ययन इस बात की पुष्टि करते हैं कि टीवी पर मनोरंजक कार्यक्रम देखने से सेक्स से ध्यान हटता है.
6 comments:
हम क्या कहें - हम तो उस जमाने के जन्मे हैं जब टीवी था नहीं। टीवी के आकार के रेडियो हुआ करते थे - पूरे गांव में एक!
सारे टीवी भी चाइना में बनते हैं न सर जी !
bahut badiya sare k sare cartoon ek se bad kar ek he...:)
कार्टून्स तो गजब हैं. हमेशा की तरह.
अब समझ में आया कि तमिलनाडु में नेता लोग वोटर लोगों को टीवी देने का वादा क्यों करते हैं...:-)
gajab ke idea
:)))
bibi ka vikalp tv... azad koi kaam
theek se nahin ker sakta
Post a Comment