पहला कार्टून महज कार्टून नहीं है सच्चाई है. एक समय उत्तर प्रदेश में एक 'पशुधन मंत्रालय' हुआ करता था. केबिनेट मंत्री से भी ताक़तवर एम.एल.ए. को ज़बरदस्ती राज्यमंत्री बनाना पड़ा गया. तो उसने अपने केबिनेट मंत्री को बुलाकर मंत्रालय के कार्यभार को बंटवारा यूं किया —'कि भई चलो आज से पशु संबंधी काम तुम देखना, धन संबंधी मैं देख लूंगा'
3 comments:
पहला कार्टून महज कार्टून नहीं है सच्चाई है. एक समय उत्तर प्रदेश में एक 'पशुधन मंत्रालय' हुआ करता था. केबिनेट मंत्री से भी ताक़तवर एम.एल.ए. को ज़बरदस्ती राज्यमंत्री बनाना पड़ा गया. तो उसने अपने केबिनेट मंत्री को बुलाकर मंत्रालय के कार्यभार को बंटवारा यूं किया —'कि भई चलो आज से पशु संबंधी काम तुम देखना, धन संबंधी मैं देख लूंगा'
वाह।
yun hi to miljul-kar desh aage badhega..
Post a Comment