Monday, December 24, 2018

दर्द-ए-सिलेंडर


गैस का सिलेंडर हज़ार रूपए के करीब पहुंच गया है. 'उज्ज्वला योजना' से कनेक्शन पाने वाली कमला का कहना है कि सिलेंडर 'रीफिला योजना' लाएं, मोदी जी. मोदी जी का हर भाषण सुनने वाले चम्पालाल दो दिन से घर के पीछे के नाले में खाली सिलेंडर औंधा रख आए हैं, लेकिन वह भरने का नाम नहीं ले रहा है. व्हाट्सऐप पर मैसेज आया है कि 'टीवी पर नेताओं के भाषण के समय उसके पास सब्जी रख देने से वो पक जाती है. जनहित में इसे फॉर्वर्ड करें.' मैसेज के साथ चेतावनी भी है कि टीवी पर संबित पात्रा और राजीव त्यागी जैसे प्रवक्ता बहस कर रहे हों तब सब्जी तुरंत टीवी के पास से हटा लें वर्ना जल जाएगी. एक फार्वर्डेड मैसेज आया कि सरकार ग्राहकों को कुछ राहत देने के लिए बदबूदार एलपीजी गैस में चन्दन और केसर जैसी खुशबू देने की सोच रही है. यह प्राकृतिक खुशबू स्वदेशी होगी और बाबा जी की कंपनी बनाएगी. एक और व्हाट्सऐप मैसेज देखें--'भले सिलेंडर 2000 का हो जाए, वोट मोदी जी को ही दूंगा' ऐसा कहने वाले एक शख्स के सर पर किचन से उड़ता हुआ बेलन आकर लगा है, अब पट्टी बंधी है. फ़ेक न्यूज़ का ज़माना, क्या पता सच है कि झूठ. वैसे महँगी गैस पर आजकल 15 रुपए पाव बिक रहे टिंडे पकाकर खाना भी आपको महँगी डिश खाने का सुख देगा. 


Horn OK Please 

No comments: