दिल की बात लिख दी..
शानदार !वैसे आज ही एक बैंक ने घोषणा की है कि वो पेट्रोल के लिए लोन देगा. मोर्टगेज में गाड़ी रखना पड़ेगा......:-)
क्या जबरदस्त बिजनेस अपॉर्चुनिटी है! गावों की सारी महजनी इसी फण्डे पर चल रही है। आज बीज के लिये लोन और कल खेत रेहन में गायब!
हा हा हा सही है.
पहले गाड़ी दो ... फ़िर पेट्रोल .... फ़िर पेट्रोल रखने के लिए लॉकर भी... ही ही ही
बडी सच्चाई है। पैट्रोल पर आम उपभोक्ता की कमर तो टूट ही गयी। ***राजीव रंजन प्रसाद
ham to gadI me jotane ke liye bail kharide hai ji :)
जल्द जमाना देखेगा:५ लीटर पैट्रोल के साथ एक टाटा नैनो मुफ्त. :)
एक गंभीर और उपयोगी सलाहयदि लोन लेना ही है तोभारत सरकार से स्वीकृतसीएनजी गैस किट लगवायेंउसके लिए लोन ले आयें.फिर सस्ते से सस्ते मेंगाड़ी चलायेंएक किलोमीटर एक रुपयेया उससे भी कम में चलायें.बैल का चारा भीमहंगा मिलेगा इस सेअरुण भाई.लॉकर का किरायाजितना दोगेउतने में तो कारखूब चला लोगेआनंद निर्मल जैन जीभरटैंक आनंद पाओगे.उड़न तश्तरी ही सही हैन पेट्रोल न गैसन डीजल न कुछ औरबस हवा से ही उड़ रही हैहवा में ही उड़ रही है.
हा हा हा वाह भाई वाह.बहुत खूब.जैसा जोरदार कार्टून बना है उतने ही जोरदार कमेन्ट भी हैं.मज़ा आगया.
Post a Comment
10 comments:
दिल की बात लिख दी..
शानदार !
वैसे आज ही एक बैंक ने घोषणा की है कि वो पेट्रोल के लिए लोन देगा. मोर्टगेज में गाड़ी रखना पड़ेगा......:-)
क्या जबरदस्त बिजनेस अपॉर्चुनिटी है! गावों की सारी महजनी इसी फण्डे पर चल रही है। आज बीज के लिये लोन और कल खेत रेहन में गायब!
हा हा हा सही है.
पहले गाड़ी दो ... फ़िर पेट्रोल .... फ़िर पेट्रोल रखने के लिए लॉकर भी... ही ही ही
बडी सच्चाई है। पैट्रोल पर आम उपभोक्ता की कमर तो टूट ही गयी।
***राजीव रंजन प्रसाद
ham to gadI me jotane ke liye bail kharide hai ji :)
जल्द जमाना देखेगा:
५ लीटर पैट्रोल के साथ एक टाटा नैनो मुफ्त. :)
एक गंभीर और उपयोगी सलाह
यदि लोन लेना ही है तो
भारत सरकार से स्वीकृत
सीएनजी गैस किट लगवायें
उसके लिए लोन ले आयें.
फिर सस्ते से सस्ते में
गाड़ी चलायें
एक किलोमीटर एक रुपये
या उससे भी कम में चलायें.
बैल का चारा भी
महंगा मिलेगा इस से
अरुण भाई.
लॉकर का किराया
जितना दोगे
उतने में तो कार
खूब चला लोगे
आनंद निर्मल जैन जी
भरटैंक आनंद पाओगे.
उड़न तश्तरी ही सही है
न पेट्रोल न गैस
न डीजल न कुछ और
बस हवा से ही
उड़ रही है
हवा में ही उड़ रही है.
हा हा हा
वाह भाई वाह.
बहुत खूब.
जैसा जोरदार कार्टून बना है उतने ही जोरदार कमेन्ट भी हैं.
मज़ा आगया.
Post a Comment