जब तक देश दौ सौ साल पहले बनाये गए कानून पर चलेगा और झूठे गवाहों का इलेक्ट्रोनिक गवाही जैसे कैमरा, फ़ोन , फिंगर प्रिंट इत्यादि से ज्यादा महत्त्व रहेगा, तब तक देश की धज्जियाँ इसी तरह से उडती रहेंगी. चूँकि इन सब घटनाओं में हर बार नुकसान आम आदमी का होता है न की नेता या न्यायाधीश का इसलिए यहाँ पर बच्चो को रोज सुबह "भारत भाग्य विधाता" गाने को कहाँ जाता है.
5 comments:
कॉमेडी शो में भाग लेने वाले पाकिस्तान से तो कई आये. ये वाला गजब ढा रहा है.
सच कह रहा है बेचारा ...अब कोई मानता ही नहीं तभी तो पलट जाता है बार बार ॥
बढिया है।
------------------
जल में रह कर भी बेचारा प्यासा सा रह जाता है।
जिसपर हमको है नाज़, उसका जन्मदिवस है आज।
हास्य कलाकार "श्री कसाब जी" के साथ जो बाकी के 9 लोग थे..वो शायद कव्वाली गाने आए होंगें :)
जब तक देश दौ सौ साल पहले बनाये गए कानून पर चलेगा और झूठे गवाहों का इलेक्ट्रोनिक गवाही जैसे कैमरा, फ़ोन , फिंगर प्रिंट इत्यादि से ज्यादा महत्त्व रहेगा, तब तक देश की धज्जियाँ इसी तरह से उडती रहेंगी. चूँकि इन सब घटनाओं में हर बार नुकसान आम आदमी का होता है न की नेता या न्यायाधीश का इसलिए यहाँ पर बच्चो को रोज सुबह "भारत भाग्य विधाता" गाने को कहाँ जाता है.
Post a Comment