सबकी उन्नति है हुई, दो नम्बरी अनेक ।क्रमश: पाते जा रहे, कुर्सी नंबर एक । कुर्सी नंबर एक, कहीं एंटोनी राहुल ।कहीं शरद की खीज, कहीं है सब कुछ ढुल-मुल ।लेकिन गुल हो रही, यहाँ बत्ती जनता की ।मंहगाई की मार, करम ना एकौ बाकी ।।
सभी जानते हैं...सारे-के-सारे दो नम्बरी हैं... बेकार में परेशान हैं.पद के उम्मीदवार ये भी नहीं सोचते कि चमचागिरी से इन्होंने 'राष्ट्रपति पद' कि गरिमा गिरा दी है.दरवाजे-दरवाजे जाकर भीख माँगी है 'महोदय महामहिम ने'. भारत को आज़ क्या दिन देखने पड़ रहे हैं."चापलूस राष्ट्रपति"उनके कंधे पर ऐसे ही न जाने कितने तमगे लग चुके हैं. मुझे बताने की जरूरत नहीं.
very good :)
अच्छा कटाक्ष
Post a Comment
5 comments:
सबकी उन्नति है हुई, दो नम्बरी अनेक ।
क्रमश: पाते जा रहे, कुर्सी नंबर एक ।
कुर्सी नंबर एक, कहीं एंटोनी राहुल ।
कहीं शरद की खीज, कहीं है सब कुछ ढुल-मुल ।
लेकिन गुल हो रही, यहाँ बत्ती जनता की ।
मंहगाई की मार, करम ना एकौ बाकी ।।
सभी जानते हैं...सारे-के-सारे दो नम्बरी हैं... बेकार में परेशान हैं.
पद के उम्मीदवार ये भी नहीं सोचते कि चमचागिरी से इन्होंने 'राष्ट्रपति पद' कि गरिमा गिरा दी है.
दरवाजे-दरवाजे जाकर भीख माँगी है 'महोदय महामहिम ने'.
भारत को आज़ क्या दिन देखने पड़ रहे हैं.
"चापलूस राष्ट्रपति"
उनके कंधे पर ऐसे ही न जाने कितने तमगे लग चुके हैं. मुझे बताने की जरूरत नहीं.
very good :)
अच्छा कटाक्ष
अच्छा कटाक्ष
Post a Comment