ह्यूमर टाइम: बिहार की राजनीती के मजेदार २४ घंटों का अपडेट कार्टूनों और वन लाइनर्स में
नितीश को लालू का जवाब :
Nitish Kumar : कफ़न में जेब नहीं होता।
Lalu Prasad : कफ़न की पोटली बना लें तो?
Lalu Prasad : कफ़न की पोटली बना लें तो?
नितीश ने लालटेन दे मारा है
हम तो बोलूंगा
#NitishKumar के इस्तीफे के बाद लालू को कुछ तो बोलना ही था, अगर नीतीश के खिलाफ ये केस के कागज़ ना मिलते तो लालू 'जॉनी जॉनी यस पापा' सुनाकर जाते।
बिहार का लेटेस्ट टॉपर
चैनल वालों का अपना अलग ही राग है
''नीतीश का इस्तीफा सबसे पहले हमारे चैनल पर" hahahaha. इनका बस चले तो "पेट सफा, हर रोग दफा" भी 'सबसे पहले हमारे चैनल पर' लिख दें।
लालू की अंतरात्मा भैसों के साथ
सबकी अंतरात्मा बोल रही है, एक लालू ही हैं जिसने अपनी अंतरात्मा भैंसों के साथ पीछे तबेले में बांध रखी है
कहाँ गए वो लोग
कौन कह रहा था 'केंद्र राज्य सरकारों के साथ सहयोग नहीं करता' ?? #Bihar 😝
लालूजी की अंतरआत्मा सेंटरफ्रेश खाती है
1 comment:
ब्लॉग बुलेटिन की आज की बुलेटिन, " न्यू यॉर्कर बिहारी के मन की बात “ , मे आप की पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !
Post a Comment